संदेश

मार्च 13, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चेहरे पर निखार कैसे लाऐ.?

चित्र
  चेहरे पर निखार कैसे लाऐ.? आप मैं से काफी सारे लोगों को अपनी चेहरे की त्वचा को लेकर कोई न कोई दिक्कतें आती रहती है। किसीको पिम्पल्स कि समस्या या फिर किसीको गोरी त्वचा पानी हो और किसीको अपने चेहरे पर निखार लाना हो , ऐसी समस्या अक्सर कहि सारे लोगों को होती है। चेहरे पर निखार लाना सबका एक अलग ही शोक होता है।लोग अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए कुछ भी करते है। कोई एसी फेश पर लगाने की अलग अलग क्रिम, अलग अलग तरह के फेशवॉश ऐसी चिजें अपने चेहरे पर लगाते रहते है।ऐसी चिजे लगातार लगाने से चेहरे की त्वचा निखार ने कि बजाए बिगडती है । ऐसा ना हो उस बातका खयाल रखें। चेहरे पर प्राकृतिक सोंदर्य लाने के लिए हम आपको इस आर्टिकल मै कुछ घरेलू सिम्पल टिप्स के बारे मैं बाताते है , जिससे आपके चेहरे का निखार कुछ ही दिनों में चमकता हुआ दिखेगा। चेहरे को निखार ने के लिए घरेलू उपाय। 1.  एक कटोरी में दो बडे चम्मच बेसन ले उसमे एक चम्मच दही डालदेंं और घट लेप बनाकर दो तीन मिनट तक रखदें उसके बाद अगर लेप ज्यादा घाटा लगेंं तो उसमेंं थोड़ा पानी डालेंं मिक्स करके फिर अपने चेहरे पर लगाए जब तक सुख जाए तब तक रहने दे उसके बाद धीर