संदेश

फ़रवरी 28, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हल्दी पाउडर के फायदे क्या है?

चित्र
  हल्दी पाउडर के फायदे क्या है? हमारे रसोई के मसालों में एक मसाला हल्दी जो हम सब कि सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। हल्दी का इस्तेमाल सभी जगह पर होता हैं, जेसेकि , हरेक सब्जियों में चाहे वो किसी भी प्रकार की हो और हेल्थ कै लिए भी हल्दी ने अपना स्थान अवल नंबर पर बनाए रखा है। हल्दी एक बेस्ट मेडिसिन जितना काम करती है। हमनें हमारे बुजुर्गों के मु से कहि बार हल्दी के फायदे के बारे मैं सुना होगा । हम कहि सारे रुप मैं हल्दी का सेवन करते हैं जो हमें कहीं प्रकार के स्वास्थ्य लाभ पहुंंचाती है।हल्दी का कैसे भी उपयोग किया जाए इससे कोई नुकसान नहीं होता। हेल्थ के लिए हल्दी के फायदे। जब शरीर पर कहीं पे घाव लगाने पर हल्दी लगाने से ठिक हो जाता है। ज्यादा घाव पर ज्यादा खुन निकलता हो उसे रोकने के हल्दी पाउडर सबसे फायदेमंद होता है। त्वचा से संबंधित कहि सारी समस्या को लेकर हल्दी सबसे फायदेमंद होती है। पानी और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चहरे पर लगाने से चहरे कि चमक बढ़ती है। बेसन ओर हल्दी पाउडर का लेप भी आप अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए बनि सकते हो, पिंपल दुर करनेके लिए आप एक चम्मच हल्दी पाउडर मैं दही