संदेश

मार्च 22, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीम के फायदे क्या है?

चित्र
  नीम के  6 फायदे। काफी सारे लोग नीम के पेड़ को तो जानते ही होगे। नीम के पते  हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। नीम का पेड हमारे घर मैं या घर के सामने या फिर घरके पास होतो समजो आप भाग्यशाली, क्योंकि नीम एक ऐसा पेड है । जिससे शरीर की सभी बिमारीया ठीक होती है। नीम के पते एवम उसके बीज सभी दवाओं में सामिल किया जाता है। नीम कि छाया भी ठंडी होती है। नीम के पते खाली पेट खाए जाए तो उससे कैंसर से बसा जा सकता है। नीम के पेड से बहुत ही अच्छी ठंडी हवाएं आती है। हम आपको इस लेख में आज नीम के फायदे बताते है, और किस बिमारी पर कितना काम आता है और उसे कैसे उपयोग करना है। यह सब हम आपको इस आर्टिकल मैं बताते है। नीम के  बेतरीन उपाय। बालो के लिए। बालों के लिए नीम के पते बहुत फायदेमंद है । अगर आप को बालों की समस्या है, तो नीम के पते का इस्तेमाल करके बालों की परेशानियां दूर होगी, अगर आपके बालका झडऩा, रुखापन, बालों में डैंड्रफ बहुत सारी मात्राओ मैं होना, इन सब परेशानियों से बसाते है , नीम के पते । आपको बस एक तपेले मैं पानी लेना है और उसमें नीम के पते डालदे उसके बाद उसे थोडा समय तक उबलने दे उसके