संदेश

फ़रवरी 20, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैसे घरेलू उपाय से खासी दुर करें?

चित्र
  खासी दुर करने के घरेलू उपाय क्या है?  Home remedies for cough. खासी परेशानियां हममें से काफी सारे लोगों को होती है। कही लोगों को खासी के साथ साथ और भी मुसीबत का सामना करना पडता है। काफी सारी खासी कि दवाइयों से भी दूर नहीं होती। इस लिए हम आपको बताते है , खासी दुर करने के कुछ घरेलू उपाय जिससे आप अपनी खासी को मिटा सकें। शहद और काली मीर्चः शहद और काली मीर्च का सेवन करने से खासी तुरंत ठीक हो जाती है। खासी होने पर आप एक चम्मच शहद में चुटकी भर काली मिर्च मिला कर खाने से खासी ठीक हो जाती है। हल्दी वाला दुध: हल्दी वाला दुध उबाल कर पीने से खासी का ईलाज होता है। आधा गिलास दुध मैं एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से खासी वालों को आराम मिलता है। शहद और गरम पानी ः एक चम्मच शहद को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से खासी दुर होती है। शहद से केवल खासी नहीं बल्कि कफ का भी निवारण होता है। लहसुन: लहसुन को पीसकर या उसका रस निकालकर गले पर लगाने से खासी बंध  हो जाती है। नमक और हल्दी : नमक और हल्दी को गरम पानी के साथ गरारे या कुल्ली करने से गला एकदम साफ हो जाता है। अदरक: अदरक का एक छोटा टुकड़ा मु मैं रखने से